एडिलेड ओवल में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर न सिर्फ सिडनी में मिली हार का बदला लिया बल्कि सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 398 रनों का स्कोर बनाया जिसे भारत ने 49.2 ओवर में 6 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।
कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भारत की जीत के मुख्य नायक बने। कोहली 104 रन बना कर आउट हुए जबकि धोनी 55 रन पर अंत तक नाबाद रहे। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर भारत के लिए ये मैच बनाया।
हालाँकि मैच में सबके रिकॉर्ड तोड़ने वाले कोहली का एक रिकॉर्ड धोनी ने अपने नाम कर लिया। इस नाबाद पारी की बदौलत धोनी एक बार फिर सफल रन चेज़ में औसत के मामले में कोहली को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुँच गए हैं।
विश्व के टॉप-5 फिनिशर (औसत)
सफल रन चेज़ में धोनी 111 मैच में 99.85 के औसत से 2696 रन बना चुके हैं जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद कोहली का औसत 99.04 है हालाँकि रन और शतक के मामले में कोहली अभी भी सबसे आगे हैं।