नई दिल्ली रेलवे के माल ढुलाई कारोबार को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को नया माल ढुलाई पोर्टल लांच किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे का ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल’ ग्राहकों के लिए ‘वन स्टॉप, सिंगल विंडो’ की तरह काम करेगा। यह पोर्टल रेलवे के साथ काम करने की सुगमता के मामले में गेम चेंजर साबित होगा। रेल मंत्री ने बताया कि अपनी तरह के इस पहले पोर्टल को ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इससे लागत भी कम करने में मदद मिलेगी। इसमें आपूर्तिकर्ता को ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा दी जाएगी। इससे माल ढुलाई की पूरी प्रक्रिया आसान होगी। गोयल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने देश में माल ढुलाई के मामले में लगातार अपनी सेवाएं दीं। सितंबर से दिसंबर तक लगातार रेलवे की माल ढुलाई रिकॉर्ड स्तर पर रही है। रेलवे ने अपने पारंपरिक ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहक जोड़ने की दिशा में भी सक्रियता से काम किया है।इस नए पोर्टल को सभी मौजूदा और नए ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे व्यवस्था में पारदर्शिता आए और उन्हें पेशेवर तरीके से सहयोग मिल सके।