मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर एक बजे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल को अभी सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया जा रहा है। सुपर स्पेशिएलिटी की सेवाएं कुछ समय बाद मिलेंगी। दोपहर तीन बजे वे देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में 550 टन क्षमता के बाॅयोमिथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। पौने चार बजे लाभ मंडपम में स्वयंसेवी संगठनों के सम्मान समारोह में और फिर 4.50 बजे कुमेड़ी में पानी की टंकी सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री ट्रेंचिंग ग्राउंड पर गीले कचरे के निष्पादन के लिए 550 टन क्षमता के बाॅयो मेथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा। इससे प्रतिदिन 17500 किलो बायो सीएनजी का उत्पादन होगा। इससे नगर निगम को करीब 2.5 करोड़ की सालाना आय होगी। यह प्लांट इनवायरमेंटल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विस लि. (आईईआईएसएल) के माध्यम से 150 करोड़ की लागत से स्थापित किया जा रहा है। इसमें जर्मनी की कंपनी प्रोवेप्स इनवायरोटेक के साथ जॉइंट वेंचर रहेगा।
इसके साथ ही कुमेड़ी स्थित निरवाना गार्डन के पास निगम के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। 85.15 करोड़ से पानी की टंकी का निर्माण, फीडर लाइन व जलप्रदाय लाइन, 59.26 करोड़ से सड़क निर्माण, स्टॉर्म वाटर लाइन, 9 करोड़ से तालाब संरक्षण कार्य, 1.73 करोड़ से विद्युत कार्य सहित 155 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ व शिलान्यास किया जाएगा।
दो चरणों में स्थापित होगा प्लांट
पहला चरण 200 टन क्षमता वाला प्लांट अप्रैल 2021 तक तैयार होगा। पहले चरण में 200 टन क्षमता का प्लांट अप्रैल 2021 तक तैयार होगा। दूसरे चरण को पूरा होने का टारगेट दिसंबर 2021 है। प्लांट को स्थापित करने या मेंटेन करने में निगम कुछ भी खर्च नहीं होगा। कंपनी सालाना प्रीमियम के रूप में निगम को 2 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए 20 साल तक प्रतिवर्ष देगी।
आधी सीएनजी मार्केट रेट से 5 रुपए सस्ती
प्लांट पर प्रतिदिन पैदा होने वाली 17500 किलो सीएनजी में से आधी सीएनजी कंपनी द्वारा मार्केट रेट से 5 रुपए कम में निगम को दी जाएगी। इससे एआईसीटीएसएल की बसों को संचालन में आसानी होगी।
6.92 करोड़ में होगा चार तालाबों का संरक्षण
बरदरी तालाब : सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण, तालाब का गहरीकरण, तालाब की पाल पर स्टोन पिचिंग, रेलिंग और पाल पर आवागमन के लिए पाथ-वे निर्माण होगा। इसमें 99 लाख 7 हजार 690 रुपए का खर्च होगा।
यह फायदा : इससे तालाब में जल संग्रहण क्षमता बढ़ने के साथ आसपास के क्षेत्रों में भूजल स्तर बढ़ेगा और 50 हजार लोगों को फायदा होगा।
निपानिया तालाब : निपानिया तालाब पर 2 करोड़ 6 लाख रुपए खर्च होंगे।
यह फायदा : तालाब में जलसंग्रहण क्षमता बढ़ने के साथ 60 हजार रहवासियों को फायदा होगा।
तलावली चांदा तालाब : 2 करोड़ 15 लाख खर्च होंगे।
यह फायदा : 80 हजार रहवासी लाभान्वित होंगे।
लसूड़िया मोरी तालाब : सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण, गहरीकरण पर 1 करोड़ 71 लाख खर्च होंगे। इससे 70 हजार रहवासियों को फायदा होगा।
1.73 करोड़ से होंगे बिजली से जुड़े काम
वार्ड 35 के अंतर्गत पंचवटी कॉलोनी गेट से तलावली क्षेत्र चौराहे तक सेंट्रल लाइटिंग, वार्ड 18, 19, 35, 36 व 76 में एलईडी लाइट, वार्ड 18, 19, 35, 36 व 76 में हाईमास्ट, वार्ड 18, 19, 35, 36 व 76 में प्रकाश व्यवस्था, वार्ड 18, 19, 35, 36 व 76 में विभिन्न स्थानों पर बिजली के खंभे स्थापित कर प्रकाश व्यवस्था से जुड़े काम होंगे।
DB