इंदौर : रिकवरी रेट 70.41 प्रतिशत, डेथ रेट 3.10 प्रतिशत
इंदौर जिले में कल 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जबकि निगेटिव की संख्या 2551 थी। कल 2783 सैंपल टेस्ट किए गए थे।
जिले की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूर्णिमा गाड़रिया ने बताया कि अब तक इंदौर जिले में 205015 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं । जिनमें से अब तक 12229 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना के संक्रमण की वजह से अब तक 379लोगों की जाने जा चुकी है। पूर्व में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार से स्वस्थ होने पर कल 120 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं अब तक इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ होने पर 8610 लोगों को विभिन्न हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई। जिले में अब 3240 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है। जबकि विभिन्न क्वारनटाईन सेंटरों से 6067 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। इंदौर जिले का रिकवरी रेट 70.41 प्रतिशत हो गया है जबकि जिले का डेथ रेट 3.10 प्रतिशत है ।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…