यशवंत सागर के सभी गेट खोले, निचली बस्तियों, घरों व मल्टियों के बेसमेंट में घुसा पानी, बिजली गुल, जनजीवन प्रभावित
इंदौर। इंदौर में शुक्रवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले कई दशक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विगत करीब 24 घण्टे में लगभग 11 इंच बारिश हो चुकी है और इसका दौर अभी थमा नहीं है। ओवरफ्लो होने के कारण यशवंत सागर के सभी गेट खोल दिए गए हैं। शहर की तमाम निचली बस्तियों, घरों व मल्टियों के बेसमेंट में पानी घुस गया है। कई कालोनियों में बिजली गुल है। इस लगातार बारिश की वजह से यहां का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
कल शाम 4.30 बजे से शुरू हुई बारिश के बाद आज रात भर बरसता रहा और अभी भी बारिश का दौर जारी है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर की कुल औसत बारिश साढ़े 34 इंच है जिसका तकरीबन 30 इंच बरस चुका है, यानी औसत से लगभग 4 इंच ही पीछे है।
इधर यशवंत सागर डेम के दो गेट रात में ही खोल दिए गए थे जबकि सुबह दो गेट और खोले गए। शहर के अन्य तालाबो का जलस्तर भी बढ़ गया है।
कंट्रोल रूम प्रभारी अशोक राठौर के मुताबिक निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल सुबह 4 बजे से हालात का जायज़ा ले रही है। सभी अधिकारियों को अपने कार्य स्थल पहुँच कर राहत कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं। कंट्रोल रुम के पास सुबह तक करीब 20 इलाकों में पानी भरने की शिकायत आई हैं जहां टीम पहुँचाई जा रही है।

इकलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, कमिश्नर प्रतिभा पॉल और साँसद शंकर लालवानी नगर निगम कंट्रोल रूम पहुँचे। इसके बाद इन्होंने शहर का दौरा शुरू किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को फ़ील्ड में रहने के निर्देश दिये है।
तालाबों का जलस्तर बढ़ा
क्षमता–बड़ा जल स्तर
- यशवंत सागर.19—-19
- बड़ी बिलावली34—24 .6
- छोटी बिलावली.12—–.8..0
- बढ़ा सिरपुर.—-16.—-14 .0
- छोटा सिरपुर.—13—14. 6
- पिपलियापाला.22–20 .0
- लिंबोदी—16—6.0
500 से ज्यादा बस्तियां, इलाको में जलजमाव
लगातार बारिश से शहर की 500 से ज्यादा कालोनियों में जलजमाव से लोग परेशान हो गए। सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों मैं मानवता नगर ,बोम्बे हॉस्पिटल के समीप 94 स्कीम, काछी मोहल्ला बंगाली चौराहा, हाथीपाला, रानीपुरा, रिवर साइड के इलाके आदि रहे। पानी भराने के कारण कर्बला, नालंदा परिसर यूनिवर्सिटी, अपोलो शालीमार , डीबी टाउनशिप, संगम नगर राम मंदिर, पालदा आदि क्षेत्र के बिजली के कई फीडर बंद किए गए हैं।
इंदौर में बारिश का 39 साल का रिकॉर्ड टूटा
इंदौर में इंदौर में पिछले 24 घंटे से मानसून की सक्रियता बनी हुई है । कल सुबह 8:30 बजे के बाद से शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 11 इंच के आसपास बारिश हुई । इस बारिश से पिछले 39 साल का रिकॉर्ड टूटा । एक साथ 24 घंटे में 1981 में 10 अगस्त को हुई थी 9 इंच बारिश।