भारत की ओर से इंसानियत की मिसाल देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पाकिस्तान में भी कई लोगों के दिलों में जगह बनाई है। दरअसल एक पोत के पाकिस्तानी नागरिक चालक (कैप्टन) को भारतीय समुद्री इलाके में हार्ट अटैक आया। भारतीय तटरक्षक दल ने न सिर्फ उनके अलर्ट पर तुरंत पहुंचकर उनके जीवन की रक्षा की बल्कि अब वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए सड़क मार्ग से अपने घर पहुंच रहे हैं।
इस घटना के बारे में सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी नागरिक और पोत एमवी हयाकल के कैप्टन बदर हसनैन को 13 जुलाई को तब दिल का दौरा पड़ा था, जब उनका जहाज गोपालपुर, ओडिशा के रास्ते में था। भारतीय तटरक्षक बल ने उसको तत्काल चिकित्सा सहायता दिलाई और उन्हें विशाखापट्टनम के एक अस्पताल भर्ती कराया था।
सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन की बेटी ने मानवीय स्तर पर की गई मदद के लिए भारतीय सरकार की सराहना की है। साथ ही, तत्काल आपातकालीन सेवाएं और चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए डॉक्टरों के प्रयासों की तारीफ भी की है।