ग्वालियर :परिवहन आयुक्त मुख्यालय में पदस्थ परिवहन आयुक्त के निजी सहायक सत्य प्रकाश शर्मा जो कि वर्षों से विवादों में रहे हैं ,अभी हाल ही में तत्कालीन परिवहन आयुक्त मधु कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया गया था। तथा नए प्रबंध आयुक्त ने 22 जुलाई 2020 को कार्यभार संभाला। इसके बाद नवागत परिवहन आयुक्त मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने दतिया चले गए। उनके साथ परिवहन आयुक्त के निजी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा भी साथ थे। इसके बाद सत्य प्रकाश शर्मा अचानक लंबे अवकाश पर चले गए। तथा आज दिनांक तक उन्होंने परिवहन आयुक्त के निजी सचिव के रूप में उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है। परिवहन चेकपोस्ट पर सत्य प्रकाश शर्मा तथा उनके नजदीकी रिश्तेदार जिनका नाम सौरव शर्मा बताया जा रहा है। इनके द्वारा चिरौला बैरियर परिवहन चेकपोस्ट के साथ-साथ मुल्ताई, बेतूल तथा सौसर छिंदवाड़ा चेक पोस्टों का कार्य सत्य प्रकाश के इशारे पर किया जा रहा है। तथा इन बैरियरों से जो करोड़ों रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। उसका बटवारा सौरव शर्मा तथा सत्य प्रकाश शर्मा के इशारे पर किया जाता है। बर्षो से परिवहन आयुक्त कार्यालय में जमें सत्य प्रकाश शर्मा के पास करोड़ो रुपए की अघोषित संपत्ति है। तथा गवालियर में इनके द्वारा प्रॉपर्टी में पूंजी निवेश किया गया है। इसके साथ-साथ भोपाल में इनके पास लग्जरी वाहन तथा आलीशान बंगला तथा अन्य संपत्तियों में सत्य प्रकाश द्वारा पूंजी निवेश किया गया है । न्यूज़ 29 इंडिया के द्वारा इस संबंध में परिवहन कार्यालय में पदस्थ स्टाफ से पूछा कि परिवहन आयुक्त के निजी सहायक सत्य प्रकाश शर्मा से दूरभाष पर संपर्क है। तो उनका कहना था प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन से लेकर परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री यदि सत्य प्रकाश शर्मा से बात करना चाहे तो बात होना संभव नहीं है । इसे प्रमाणित होता है कि मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो तथा कोई भी परिवहन आयुक्त रहा हो।सत्य प्रकाश को कमजोर करने का प्रयास जिस परिवहन आयुक्त ने किया ।उसे आखिर हटना ही पड़ा पूर्व आयुक्त के वीडियो वायरल में भी सत्य प्रकाश शर्मा की भूमिका को लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। लेकिन नवागत परिवहन आयुक्त एवं अपर आयुक्त प्रवर्तन से यह अपेक्षा है कि ग्वालियर चंबल संभाग सहित प्रदेश के A क्लास चेक पोस्टों पर किए जा रहे रोटेशन प्रणाली को पूरी तरह लागू किया जाए। और जो परिवहन प्रभारी ए क्लास बैरियर पर हैं उन्हें रोटेशन के तहत ही सी क्लास बैरियर पर तथा किसी भी सहायक उपनिरीक्षक को अथवा प्रधान आरक्षक को भी नहीं बनाया जाए । वर्तमान में अधिकांश बैरियरों पर प्रधान आरक्षको को एक से अधिक बैरियरों का प्रभार देकर परिवहन विभाग में की जा रही अवैध वसूली । क्या वर्तमान परिवहन आयुक्त इस मामले की जांच कराएंगे ?एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? आखिर सत्य प्रकाश शर्मा के ऊपर किन अधिकारियों का,किन नेताओं का हाथ है?, सदाबहार ग्वालियर परिवहन आयुक्त मुख्यालय में पदस्थ परिवहन आयुक्त के निजी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा के ऊपर सरकार कुछ कर पाएगी ? कहां है मध्य प्रदेश सरकार का EOW विभाग,लोकायुक्त विभाग? कब होगी सत्यप्रकाश शर्मा के अकूत धन दौलत की जांच?
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…