पिछले कुछ दिनों से हिंदू धर्म के प्रमुख यात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा के होने पर असमंजस बना हुआ था। जिसको लेकर हाल ही में आई खबर के अनुसार इस साल की अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। जी हां, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने इस विषेय पर महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें यात्रा रद्द करने का फैसला लिया गया। आपको बता दें 20 जुलाई के बाद अमरनाथ यात्रा के शुरू होने की आंशका जताई जा रही थी। परंतु अब अंतिम निर्णय ले लिया गया है कि देश में बढ़ती कोरोना मरीज़ों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस बार यात्रा नहीं होगी।
इसके बारे में संपू्र्ण जानकारी देते हुए आपको बता दें जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने आज यानि 21 जुलाई को दोपहर तीन बजे इस मुद्दे पर बैठक बुलाई थी, जिसमें इस बैठक में राज्य के मौजूदा हालातों को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान तय किया गया कि, अमरनाथ यात्रा शुरू होने के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो सकती है। हालांकि बता दें इससे पहले जम्मू में बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा को आरंभ करने की तैयारियां चल रही थीं। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि सुरक्षा भी अमरनाथ यात्रा रद्द करने का एक मुख्य कारण हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी को शपथ लिए 6 महीने बीत गए, पर आयोग रिलीज नहीं किए वोटिंग के एक्चुअल आंकड़े!
4 जून को आए 18 वीं लोकसभा चुनाव के परिणामों में लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला, प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार देश के…