शहर के मध्य क्षेत्र में ऑड-इवन के आधार पर दुकानें खुलेंगी, बाकी जगहों पर भी कई छूट दी गई, सांसद लालवानी ने दी जानकारी
कोरोना के कारण लंबे बन्द के बाद अब शहर का मध्य क्षेत्र भी खोला जा रहा है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शहर के मध्य इलाके में दुकान सम-विषम नंबर के आधार पर खोली जाएगी। साथ ही शहर के बाकी हिस्से में भी कई छूट दी गई है।
कोरोना के कारण बंद रहे शहर को धीरे धीरे खोला जा रहा था और आज रेसीडेंसी कोठी पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में लगभग पूरा शहर खोलने का निर्णय लिया गया है। शहर के जोन-1 यानी मध्य क्षेत्र में फिलहाल ऑड-इवन के आधार पर दुकानें खोलने की छूट दी गई है। एक दिन ऑड नंबर वाली दुकानें खुलेगी और अगले दिन इवन नंबर वाली दुकानें खुलेंगीं। इसके अलावा पूरे शहर में सामान्य रूप से कामकाज हो सकेगा।
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे सख्त लॉकडाउन इंदौर में था और यहां की जनता ने पूरा साथ दिया है। शहर को खोला जा रहा है लेकिन हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
हालांकि अब भी रेस्टोरेंट्स, जिम और मॉल को खोले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस पर चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
सांसद ने यह भी कहा कि हमें धीरे-धीरे कोरोना के साथ जीना सिखना होगा और हम सभी को सख्ती के साथ कोरोना से संबंधित सावधानियों का पालन करना होगा ताकि दोबारा लॉकडाउन जैसी स्थितियां ना आएं।
आज आयोजित बैठक में कोरोना से लड़ाई में राज्य सरकार के सलाहकार डॉ निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह समेत विधायकगण एवं भाजपा संगठन से जुड़े लोग शामिल थे।