उत्तर प्रदेश : 24 घंटे में कोरोना के 605 नए केस,राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 17,753 पहुंचा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 605 नए केस सामने आए हैं। इसे मिलाकर अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,753 हो गई है, जबकि 18 लोगों की जान गई। अब मरने वालों का आंकड़ा 569 पहुंच गया है। राहत की बात है कि अब राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 63.31 प्रतिशत हो गई है। अब तक 11601 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 6152 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।

वायरल चिट्ठी में लिखी ये बातें

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्र प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय एसपी गोयल की तरफ से 18 जून को जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सीएम योगी के सामने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मौत संबंधित आंकड़े और वास्तविक आंकड़ों में विरोधाभास हो रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए लिखा है कि 17 जून की सूचना के अनुसार, 16 जून को कोविड से 30 मौत हुई है, जबकि वास्तविक रूप से यह संख्या काफी कम थी। मौत से संबंधित वास्तविक आंकड़ों को पोर्टल पर फीड किए जाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, ये चिट्ठी उत्तर प्रदेश में कोरोना के सरकारी आंकड़ों में विरोधाभास को स्पष्ट करती है।

पहले चरण में यहां शुरू होंगे एंटीजन टेस्ट

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, रविवार को प्रदेश में 15079 सैंपल की जांच हुई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 574340 सैंपल की जांच हो चुकी है। अब प्रदेश में एंटीजन टेस्ट शुरू करने जा रहे हैं। पहले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व कानपुर नगर, इन 5 शहरों में शुरू किए जाएंगे। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का जो इलाका है वहां एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था शुरू होगी।

मौतों में विरोधाभास वाली चिट्ठी वायरल

कोरोना को लेकर कुछ और अहम बातें-

मुख्यमंत्री ने सभी डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मेडिकल स्क्रीनिंग का बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने करीब 1 लाख से ज्यादा टीम गठित करके स्क्रीनिंग करने और टेस्टिंग को बढ़ाकर 25,000 टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं।
आरोग्य सेतु ऐप से जनरेट अलर्ट से कुल 89520 लोगों को कंट्रोल रूम से कॉल किया गया। इनमें से 168 लोग संक्रमित हैं, जो अपना इलाज करवा रहे हैं। 3421 लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया है।
अब तक कुल मिलाकर 406 करोड़ रुपए यूपी कोविड केयर फंड में आ चुके हैं। ये जो राशि है, इसमें सीएम रिलीफ फंड से 214.80 करोड़ रुपए और जनता से 192.19 करोड़ रुपए आए हैं।
अब तक कुल 1657 ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं। भट्ठा श्रमिकों के लिए ट्रेनों की संख्या 64 हो गई है। 111769 भट्ठा श्रमिकों को अपने प्रदेश भेजा जा चुका है। अगले दो दिनों में 14 और ट्रेनें भेजकर जल्द से जल्द भट्ठा श्रमिकों को उनके घर भेजा जाएगा।

24 घंटे में राज्य में 18 की जान गई, अब मरने वालों का आंकड़ा 569 पहुंचा
राहत की बात- प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों के प्रतिशत में सुधार, अब तक 63.31 फीसदी लोग ठीक हुए
6152 एक्टिव केस का विभिन्न अस्पतालों में चल रहा उपचार, पांच बड़े शहरों में अब एंटीजेन टेस्ट शुरू होंगे

  • सम्बंधित खबरे

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश

    इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!