रूस से जल्‍द लड़ाकू विमान, टैंकों और पनडुब्बियों को भेजने की मांग करेंगे राजनाथ सिंह

नई दिल्‍ली,। लद्दाख की गलवन घाटी में भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद भारत और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस से अनुरोध करेंगे कि वह अपने लड़ाकू विमानों, पनडुब्बियों और युद्धक टैंकों को पानी के जहाजों की जगह हवाई मार्ग से तत्‍काल आपूर्ति करे। इस दौरान वे तत्काल पुर्जों और उनसे जुड़े उपकरणों की आपूर्ति करने की मांग करेंगे। राजनाथ सिंह शीर्ष रूसी राजनीतिक नेतृत्व से भी मिलेंगे और उनसे लद्दाख मोर्चे की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देंगे, जहां चीनी सेना ने भारतीय सीमाओं पर बड़े पैमाने पर निर्माण किया है।

गौरतलब है कि अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह रूस की विक्ट्री डे परेड के 75 साल पूरा होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में चीन के प्रतिनिधि और मंत्री की भी मौजूदगी होगी। हालांकि राजनाथ सिंह का उनसे मुलाकात की कोई योजना नहीं है।

सरकार के सूत्रों के अनुसार, यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री रूस के लड़ाकू विमानों के लिए आवश्यक उपकरण और पुर्जों की तत्काल आपूर्ति के मुद्दे को भी उठाएंगे, जिसमें वायुसेना के सुखोई -30MKI, मिग -29, भारतीय नौसेना के मिग 29 K व किलो वर्ग की पनडुब्‍बी, सेना के लिए टी -90 युद्धक टैंक और अन्‍य उपकरण शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि उपकरण पहले जहाजों में समुद्री मार्ग के माध्यम से भारत में आपूर्ति किए जाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण कई महीनों तक वहां फंसे रहे। अब रूस के साथ हमारे पुराने संबंधों और समझौतों के आधार पर रक्षा मंत्री उनसे अनुरोध करेंगे कि वे इन इन उपकरणों को हवाई मार्ग से हमारे पास भेजें, ताकि हम इसे वर्तमान स्थिति में तत्काल हासिल कर सकें।

रूसी नेताओं के साथ बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों को देने में तेजी लाने के लिए भी कहेंगे, जिन्हें अगले साल के अंत तक रूस द्वारा दिया जाना है। कुछ मुद्दों पर भुगतान में देरी के कारण रूसियों ने कई महीनों तक वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। रक्षा मंत्री के मॉस्को रवाना होने से पहले यात्रा के दौरान उनके द्वारा उठाए जाने वाले विषयों पर उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई। मिग-सीरीज के विमानों के चरणबद्ध तरीके से पुराने होने के बाद सुखोई -30 MKI भारतीय वायुसेना का मुख्य आधार बन गया है।

पिछले दिनों रूस ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से भारत को एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति में स्वाभाविक तौर पर कुछ देरी होगी। हालांकि भारत और रूस दोनों ही सभी समझौतों के समय पर अमल के लिए प्रतिबद्ध हैं। दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत को 75 साल पूरे होने पर रूस में विक्ट्री परेड निकाली जा रही है, जो पहले कोरोना वायरस के प्रसार के कारण टाल दी गई थी। पहले यह परेड मई के महीने में होने वाली थी। इस परेड में शामिल होने के लिए भारत की तीनों सेनाओं के 75 सदस्य पहले ही रूस पहुंच चुके हैं। परेड में रूस और अन्य देशों की सेनाओं के साथ भारतीय सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे। विक्‍ट्री परेड में हिस्सा लेने वाली भारतीय टुकड़ी का वीर सिख लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट के बड़े रैंक के अधिकारी द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है। इस दौरान कई देशों के वरिष्‍ठ प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनका रूसी विदेश मंत्री स्वागत करेंगे।

  • सम्बंधित खबरे

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    यूक्रेन ने किया सबसे बड़ा मिसाइल हमला, उत्तर कोरिया के 500 सैनिकों की हुई मौत, दहल उठा रूस

    सियोल:रूस के पश्चिमी कु‌र्स्क क्षेत्र में कीव की ओर से किए गए मिसाइल हमले में 500 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए। ग्लोबल डिफेंस कार्प का हवाला देते हुए योनहाप समाचार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!