मुंबई । निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि बैंक ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बेचे हैं। बैंक ने बताया कि 10 रुपए फेस वैल्यू में 21,500,000 शेयर बेचे गए हैं। इससे बैंक को 840 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं। इस हिसाब से बैंक ने इंश्योरेंस कंपनी में अपनी 1.50 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। शेयर सेल के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी घटकर 51.4 फीसदी रह गई है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर तीन फीसदी और प्रू लाइफ के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी आई है। 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए 9 मई को आईसीआईसीआई बैंक ने कहा था कि मौका मिलने पर वह अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करेगा। आईसीआईसीआई बैंक और प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड मिलकर अ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को प्रमोट करते हैं। 31 मार्च 2020 तक इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 1,52,968 करोड़ रुपए हो गया। शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 2250 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेची थी। इस हिसाब से बैंक ने कुल 3.96 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…