इंदौर: जैसे ही घड़ी में 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन इंदौर एयरपोर्ट पर हुआ। सर्वप्रथम शिवराज सिंह चौहान ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। उसके बाद भी वीआईपी कक्ष में इंदौर शहर के कई विधायक और नेतागण उनसे मुलाकात करने पहुंचे । सर्वप्रथम कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया ।उसके बाद इंदौर जिले के प्रभारी तुलसीराम सिलावट , विधायक महेंद्र हार्डिया ,विधायक उषा ठाकुर, विधायक मालिनी गौड़ आदि नेताओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की, उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठकर इंदौर जिले के बारे में समीक्षा मीटिंग की। जिसमें इंदौर जिले के कलेक्टर मनीष सिंह अपर सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान , संजय शुक्ला, आईजी विवेक शर्मा , डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा आदि मौजूद थे।
Delhi में चुनावी दंगल का आगाज, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे, आचार संहिता लागू
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। दिल्ली…