मुम्बई। महाराष्ट्र और गुजरात पर अब हिका चक्रवाती तूफान का कहर मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इन दोनों राज्यों में अगले कुछ घंटों में तूफान हिका दस्तक दे सकती है। समुद्री लहरें तेज हो गई हैं मौसम विभाग की मानें तो जिस समय यह चक्रवात जमीन से टकराएगा। उस समय हवा की गति 120 किलोमीटर रहेगी, जिससे भारी नुकसान होने की सभावना हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि यह तूफान गुजरात के द्वारका ओखा और मोरबी से टकराता हुआ, कच्छ की ओर जा सकता है। इसके पहले IMD ने अपने बुलेटिन में कहा कि ‘दक्षिण पूर्व-पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर अगले 48 घंटों के दौरान एक निम्न दवाब का क्षेत्र बनेगा।
सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन
भारत में तुर्की के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला कराया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। इसी बीच तुर्की…