उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम के बदलने के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को चार जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है. फिलहाल आज राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में अच्छी धूप है. पिछले चार दिनों से सूबे में चटक धूप खिल रही है. लोगों को ठंड से राहत मिली है. इन दिनों केवल सुबह और शाम ठंड महसूस किया जा रहा, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम के बदलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में देहरादून, टिहरी, नैनीताल, तथा पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को ओलावृष्टि होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में अधिकांश रुप से बादल छाए रहेंगे. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और बर्फ पड़ने की संभावना है.
