प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में सीएम ने दिए संकेत
जल्द ही नामों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हो सकते हैं शिवराज
भोपाल:कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल तेज हो गई है। जल्द ही नए मंत्री शपथ ले सकते हैं| इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 मई से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए हैं| भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार| शिवराज कैबिनेट के विस्तार को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में अंतिम दौर का मंथन हो रहा है| मंगलवार को देर रात को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच चर्चा हुई| कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान दो-तीन दिन में दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं, जहां से मंजूरी मिलते ही कौन कौन मंत्री बनेगा यह तय हो जायेगा| बुधवार को भी बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है| शिवराज के अन्य नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक हुई, बैठक के बाद उन्होंने एक बार फिर जल्द कैबिनेट विस्तार के संकेत दिए हैं|