रामपुर नैकिन( सीधी)19 मई 2020 :संपूर्ण देश में फैले कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से लगभग दो महीनों से चल रहे लॉकडाउन से तंग आकर शहरों में मजदूरी करने गये सैकड़ों की संख्या में श्रमिक मजदूर वापस अपने – अपने गाँव लौट रहे हैं इस हालात में इन सभी मजदूर भूखे पेट हफ्तों से सफर करते चले आ रहे है ऐसे में इन सभी श्रमिकों की समस्या को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी व्दारा परागन करने वाले श्रमिक भाइयों को सहायता करने की कड़ी में जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में तहसील रामपुर नैकिन के सीमावर्ती गाव बघवार चेक पोस्ट जिला सीधी से होकर जाने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत खाद्य पदार्थ तथा मास्क एवं पीने हेतु जल प्रवासी श्रमिकों को बारी – बारी मुहैया कराया गया एवं विधिक सहायतार्थ निशुल्क हेल्फलाइन नंबर 15100 की जानकारी भी प्रदान की गई | इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव श्री अजयकांत पाण्डेय, अपर जिला न्यायाधीश श्री उमेश शर्मा, एडीजे श्री R. P. Katraulia, विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार कोल, श्री शैलेन्द्र रैकवार सहित राजस्व अमला तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व अधिवक्ता अंबुज पाण्डेय पैरालीगल वालेन्टियर रामविकाश मिश्रा रामपुर नैकिन आदि उपस्थित रहे ।

