बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर अब नहीं रहे उनका मुंबई के हॉस्पिटल में निधन हो गया इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है उन्होंने लिखा है की ही इज गोन-
Actor Amitabh Bachchan announces on Twitter that veteran actor Rishi Kapoor has passed away.
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने इस बात की जानकारी दी थी। अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में भारत आ गए थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि ऋषि कपूर पहली बार 1955 में श्री 420 फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म के एक गाने प्यार हुआ इकरार हुआ में ऋषि कपूर नजर आए थे।
इसके बाद से 1970 में मेरा नाम जोकर फिल्म में यंग राजू का किरदार निभाया था। जिसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेणी में फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला। ऋषि कपूर को बॉबी फिल्म से एक धमाकेदार पहचान मिली। उससे पहले 1955 में ऋषि कपूर बड़े पर्दे पर नजर आए। लेकिन उनके करियर की असली शुरूआत 1973 में आयी बॉबी से मानी जाती है। ऋषि कपूर को तीन बार फिल्म फेयर के अलग अलग श्रेणी में पुरस्कार मिले।