-एक ओर सरकार और प्रशासन भीड़भाड़ एकत्रित करने को मना कर रहे है। वहीं शहर भोपाल के जयप्रकाश 1250 अस्पताल मे जनता एकत्रित है और पास पास खड़े होकर लाइनों में लगे है जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर है। वही डाक्टरों का कोई पता नहीं है डॉक्टरों के रूम के बाहर भीड़ लगी हुई है। वही लापरवाह डॉक्टर अस्पताल से गायब हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेहरिया ने बताया कि वर्तमान समय भोपाल में संक्रमण का केवल एक ही मरीज पाया गया है उसका इलाज भी एम्स में चल रहा है उसकी हालत बहुत बेहतर है और सामान्य है द्य इसके अतिरिक्त आज 10 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है वह सभी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं द्य किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है द्य जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी किया गया है द्य पूरे शहर में सभी लोगों से निवेदन है कि सभी लोग घर में रहे और बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही परिवार का कोई सदस्य सेनेटाइज होने के बाद ही घर से निकले और अपने आसपास की दुकानों से सामान लेकर घर पहुंच जाए,हाथ धोकर घर मे प्रवेश करे। वही मालूम हो कि विदेश से आने वाले 624 लोगों की सूची मध्य प्रदेश शासन से विभाग को प्राप्त हुई थी जिसमें से 501 लोगों की स्कैनिंग स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है इनमें से 379 व्यक्ति भोपाल के निवासी है इन सभी व्यक्तियों को स्कैनिंग कर लक्षण के आधार पर कोरेण्टाइन किया गया है। जिनमे से 50 व्यक्तियों का 28 दिन का इंक्यूबेशन समय पूरा हो चुका है इस किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिलने पर उनको फ्री कर दिया गया है। 329 व्यक्ति अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…