इंदौर पुलिस बिना आईएमईआई के संचालित हो रहे नम्बरों की धरपकड़ कर रही है और पिछले दिनो भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई मोबाइल फोन भी जब्त किये थे जो बिना आईएमईआई के संचालित हो रहे थे। वही इसी कड़ी में इंदौर आईजी ने खुलासा किया कि पचास हजार से अधिक बिना आईएमईआई के मोबाइल संचालित हो रहे है। इनकी जांच पड़ताल लगतार की जा रही है और जल्द ही और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है।
पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने बिना आईएमईआई के संचालित हो रहे मोबाइल फोन की धरपकड़ की थी और उसकी जांच लगातार जारी है। इसकी जांच खुद आईजी विवेक शर्मा कर रहे है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि वीवो कम्पनी के पचास हजार मोबाइल फोन बिना आईएमईआई के संचालित हो रहे है, जो एक बड़ा मामला है। वही आमतौर पर यह बात भी सामने आई कि वीवो कम्पनी जब किसी डमी मोबाइल को मार्केट में लांच करती है तो उसमें एक आईएमईआई नम्बर होता है लेकिन कुछ लोगो के द्वारा उस आईएमईआई नम्बर के द्वारा कई और फोनो को भी संचालित किया जा रहा है यह बात जांच के दौरान सामने आई। अतः एक ही आईएमईआई नम्बर के पचास हजार से अधिक फोन संचालित होना एक बड़ा प्रश्न है। वही अब पुलिस यह भी जांच में जुटी हुई है कि जो मोबाइल बिना आईएमईआई के संचालित हो रहे है वह चोरी किए हुए या फिर किसी को मिले है और फिर जिन लोगो के पास यह मोबाइल फोन पहुंचे उन लोगो ने इन मोबाइल फोन में दूसरे आईएमईआई नम्बर डलवा लिए फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि जो बिना आईएमईआई के नम्बर संचालित हो रहे है। वही प्रदेश और देश की सुरक्षा के लिए काफी घातक है और यदि कोई आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति इन फोनो का उपयोग करता है तो निशिचित तौर पर किसी आपराधिक घटना को आराम से अंजाम दे सकता है।
आईटी कॉन्क्लेव-2025 में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट करेंगी शिरकत:जीआईएस-2025 की घोषणाओं को निवेश में बदलने की पहल, 27 अप्रैल को होगा आयोजन
इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के…