इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा सांसद शंकर लालवानी और क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला ने आई सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की, और कहां कि, स्वास्थ्य के प्रति कमलनाथ सरकार गंभीर है। क्योंकि स्वास्थ्य के प्रति 33 प्रतिशत बजट बढ़ा कर दिया है, यह मध्य प्रदेश सरकार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की कमी पैरामेडिकल की कमी साथ ही स्टॉप की भी कमी बहुत है, हम कोशिश कर रहे हैं और साथ ही प्रयास कर रहे हैं कि, जिस दशा और दिशा लाचार व्यवस्था में डॉक्टरों की भर्ती नहीं हुई है। हम कोशिश कर रहे हैं कि, डॉक्टर भी समय पर मिले और जो गरीब है, आदिवासी है, उनका इलाज निशुल्क हो। वही प्रोग्राम में आये भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने स्वास्थ्य मंत्री सिलावट के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, मंत्री जी यह तो राजनीति नहीं करे, जिला अस्पताल, पीसी सेठी अस्पताल और एमवाई अस्पताल की हालत इतनी खराब है कि, हम लोग बयां नहीं कर सकते वही तुलसी सिलावट ने कहा की सबसे ज्यादा बजट मुझे मिला, जब इतना बजट मिला तो हॉस्पिटलों की हालत क्यों नहीं सुधार लेते, जब से कांग्रेस सरकार आई है, मुख्यमंत्री कमलनाथ में अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में 14 सौ 75 करोड़ रुपये हॉस्पिटल बनाकर खर्च कर दिए। मंत्री जी क्या करें, वहां एक रुपए खर्च नहीं कर सकते है। पूरा पैसा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने क्षेत्र में खर्च कर दिया, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने भाजपा के पूर्व मंत्री मनोहर ऊंटवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
शरद पवार की पार्टी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अजित पवार के खिलाफ भतीजे को टिकट
शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मुंब्रा से जितेंद्र अहवाद और कटोल से अनिल देशमुख को मैदान…