अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने शुक्रवार को इंदौर में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ऐश्वर्या राय युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वर्ल्ड बिजनेस एंड इकॉनोमी कांग्रेस में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने इंदौर आई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत में ऐश्वर्या सहित सभी अतिथियों और मौजूद लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा शोक स्वरूप 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या को वर्ल्ड रिसर्चर एसोसिएशन और सेज युनिवर्सिटी द्वारा ग्लोबल आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व चेयरमेन डॉ. जी माधवन थे। समारोह में मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, सेज यूनिवर्सिटी के कुलपति संजीव अग्रवाल, प्रो. एसएल गर्ग आदि भी उपस्थित थे।
वित्त राज्यमंत्री चौधरी बोले-मनी लांड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग पर कोई एक देश अंकुश नहीं लगा सकता
यूरेशियन ग्रुप की बैठक में गुरुवार को मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शामिल हुई। अपने संबोधन में राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि…