
सिंधु जल संधि को निलंबित करने की अहमियत पर जोर देते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा है कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि सिंधु नदी के पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान न जाए। दरअसल, पाटिल ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक बैठक के बाद एक पोस्ट में यह बात कही। बैठक में शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए थे। पाटिल ने एक्स पर हिंदी में लिखा, ‘सिंधु जल संधि पर मोदी सरकार द्वारा लिया गया ऐतिहासिक निर्णय पूरी तरह से उचित और राष्ट्रीय हित में है। हम ख्याल रखेंगे की पाकिस्तान में सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी नहीं जाए ।’
