
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले वैष्णव किन्नर अखाड़ा, फिर संत समाज, फिर हिमांगी सखी, लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. अब स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जताई है.शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने आरोप लगाया कि अखाड़े में पद पैसे लेकर दिए जा रहे हैं. उन्होंने 13 अखाड़ों पर भी सवाल उठाए और कहा कि अखाड़ा परंपरा से भटक चुका है. स्वामी आनंद स्वरूप ने किन्नर अखाड़े के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए.
स्त्री किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कैसे- हिमांगी सखी
बता दें कि इससे पहले किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी भी इस पर विरोध जता चुकी हैं. हिमांगी सखी का कहना है कि किन्नर अखाड़े ने एक स्त्री का महामंडलेश्वर क्यों बनाया है. उन्होंने ममता कुलकर्णी को दीक्षा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि किन्नर अखाड़ा किन्नरों के लिए है, तो फिर एक स्त्री को महामंडलेश्वर क्यों बनाया? अगर इसी तरह हर वर्ग को महामंडलेश्वर बनाना है तो फिर अखाड़े का नाम किन्नर क्यों रखा गया है.
