पहाड़ बर्फ से लकदक, ठंड से कांपा हिमाचल, सोलंगनाला में फंसे 10 हजार सैलानी निकाले: जानें

हिमाचल के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार हिमपात के चलते पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, चंबा और कांगड़ा जिला के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश-बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे समेत प्रदेश भर में 433 सड़कें बंद हो गई हैं। शुक्रवार रात सोलंगनाला से 2,000 वाहनों में फंसे करीब 10 हजार सैलानियों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया है। लाहौल के तिंदी से दो लोगों को रेस्क्यू किया है। सिस्सू, शाशिन नर्सरी व आसपास के इलाकों में करीब 50 सैलानी फंसे हैं, मगर सभी होटल व होमस्टे में सुरक्षित हैं। उधर, मौसम के बदले मिजाज के चलते हिमाचल प्रचंड ठंड से कांप गया है।

शनिवार को रोहतांग दर्रे में सबसे ज्यादा 150 सेंटीमीटर (5 फीट), अटल टनल के दोनों छोर में 110 (3.50 फीट) और छितकुल में 90 (3 फीट) सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला व धर्मशाला के मैक्लोडगंज को छोड़कर प्रदेश के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। तीन माह से ज्यादा समय तक सूखे के बाद शनिवार को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। बारिश से गेहूं फसल को संजीवनी मिली है।

अटल टनल रोहतांग से केलांग, कुल्लू से जलोड़ी दर्रा होकर और नारकंडा से रामपुर और किन्नौर के लिए आवाजाही ठप है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति के अधिकतर ग्रामीण रूट भी बर्फबारी के चलते बंद हैं। बर्फबारी से पांगी, भरमौर का भी जिला मुख्यालय चंबा से संपर्क कट गया है। धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों के अलावा त्रियुंड में भी हिमपात हुआ है। मंडी-पठानकोट हाईवे पर पधर के पास पाली में कीचड़ में वाहन फंसने से चार घंटे वाहनों की रफ्तार थमी रही। इससे देर रात यात्री ठिठुरते रहे। कांगड़ा जिला के ढलियारा के पास सड़क पर आम का पेड़ गिरने से दो घंटे तक एनएच बंद रहा। उधर, कालका-शिमला एनएच पर कुमारहट्टी में चलती कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरा। इसमें लोग बाल-बाल बचे। किन्नौर के निगुलसरी के नजदीक चील जंगल के पास शनिवार दोपहर 12 बजे पहाड़ से चट्टानें गिरने से एनएच-पांच तीन घंटे तक बंद रहा।

चार दिन मौसम साफ, दो से फिर बारिश-बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में रविवार से 1 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 2 और 3 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। उधर, अगले तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। रविवार को पूरे प्रदेश में शीतलहर का यलो अलर्ट, जबकि 30 और 31 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 29, 30 और 31 दिसंबर को बिलासपुर और मंडी में कोहरे का भी अलर्ट है।

इन जिलों में रहा बिजली संकट

  • चंबा जिला चंबा में 90 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं, जिससे करीब 450 गांवों में अंधेरा पसर गया है।
  • शिमला: 66 केवी टुटू पावर हाउस स्टेशन में करंट ट्रांसफार्मर और लाइटनिंग अरेस्टर में शुक्रवार देर रात बारिश के चलते ब्लास्ट हो गया। इससे कई इलाकों में बिजली गुल रही।
  • मंडी : जिले में 46 ट्रांसफार्मर खराब चल रहे हैं
  • सिरमौर : नाहन शहर के दिल्ली गेट और इसके आसपास के क्षेत्र में शनिवार को चार घंटे बिजली गुल रही।
  • सोलन : जिले में बारिश के बाद चंबाघाट, जौणाजी रोड समेत अन्य क्षेत्रों में 20 घंटे तक ब्लैकआउट रहा।
  • किन्नौर : जिले में 102 बंद चल रहे हैं। हिमपात से कई स्थानों पर विद्युत की लाइनें टूट गई हैं।

कुल्लू से नहीं कोई उड़ान, गगल से चंडीगढ़ की एक उड़ान रद्द
खराब मौसम के चलते शनिवार को कुल्लू स्थित भुंतर हवाईअड्डे पर कोई उड़ान नहीं हो सकी। वहीं कांगड़ा स्थित गगल हवाईअड्डे पर चंडीगढ़ से आने वाली फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई, जिसके चलते विमान बीच रास्ते से ही चंडीगढ़ वापस चला गया। गगल हवाईअड्डा के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को तीन उड़ानें सफलतापूर्वक हुई हैं, जबकि एक उड़ान खराब मौसम के कारण रद्द हुई है।

कहां कितनी बर्फबारी (सेंटीमीटर में)

सिस्सू 90
जलोड़ी दर्रा75
सोलंगनाला50
कल्पा60
पूह30
केलांग30
उदयपुर25

न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

ताबो-7.6
समदो-4.3
कल्पा-2.5
कुकमसेरी1.8
नारकंडा0.8
भरमौर0.8
रिकांगपिओ-0.7
सराहन0.2
शिमला1.2
केलांग-4.3
कुफरी1.4
डलहौजी1.7
मनाली0.2
  • सम्बंधित खबरे

    PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का आज उद्घाटन कर दिया है. रामेश्वरम में उन्होंने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई. रामनवमी के अवसर…

    रामलला के ललाट पर आज होगा सूर्य तिलक, भव्य रूप में सजाई गई अयोध्या नगरी

    रामनगरी में चहुंओर आराध्य के जन्मोत्सव की खुशी है। उत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासी ही नहीं अपितु सकल प्रदेश और देशवासी उत्सुक हैं। रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स
    Translate »
    error: Content is protected !!