275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 89/7 के स्कोर पर पारी घोषित की

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। गाबा टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा है।

भारत की दूसरी पारी शुरू

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के पास तीन ही तेज गेंदबाज हैं। स्टार्क और कमिंस के अलावा टीम के पास मिचेल मार्श हैं। हेजलवुड चोटिल होकर पहले ही इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। पहले ओवर में तीन रन बने

भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य

कप्तान पैट कमिंस के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। कमिंस को बुमराह ने राहुल के हाथों कैच कराया। वह 10 गेंद में 22 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 89 के स्कोर पर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त हासिल थी। इस तरह उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई और भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई थी। मैच रोमांचक हो चला है। आज लगभग 56 ओवर का खेल बचा है और भारत को 275 रन बनाने हैं। ऐसे में टीम इंडिया का चेज दिलचस्प होगा। बस बारिश का खलल खेल बिगाड़ सकता है। आज काफी बारिश का पूर्वानुमान था। फिलहाल तीनों नतीजे मुमकिन हैं। 

भारत ने बुधवार को नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज सुबह 260 रन पर सिमटी थी। आकाश दीप 31 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद बारिश की वजह से करीब दो घंटे खेल बाधित रहा। फिर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो वह रन बनाने की हड़बड़ाहट में दिखे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 33 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (8) और मार्नस लाबुशेन (1) को आउट किया। इसके बाद आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी (4) और मिचेल मार्श (2) को आउट किया। सिराज ने स्टीव स्मिथ (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन भेज दी। ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। हेड को सिराज ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बना सके। 85 पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका कमिंस के रूप में लगा और 89 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की ओर पारी घोषित की गई। कैरी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टार्क दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए। वहीं, सिराज और आकाश को दो-दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को 60 के स्कोर पर छठा झटका लगा। सिराज ने आखिरकार बड़ी मछली को फंसाया। उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। हेड 19 गेंद में 17 रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त फिलहाल 245 रन की है। भारतीय टीम ने इस मैच में गजब की वापसी की है।

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी

33 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 11वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। फिलहाल ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। इससे पहले आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। मार्श दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 218 रन की हो चुकी है। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट किया था।

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

28 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी के बाद मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह दो रन बना सके। फिलहाल स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 213 रन की हो चुकी है। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट किया था। 

लाबुशेन-मैकस्वीनी आउट

16 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दो और झटके लगे। मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी पवेलियन लौट चुके हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के सातवें ओवर में लाबुशेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके। इसके बाद अगले ही अगले ओवर में आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। फिलहाल ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त फिलहाल 201 रन की है। बुमराह ने इससे पहले उस्मान ख्वाजा को आउट किया था। आठ ओवर के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया को 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को डाली अपनी पहली गेंद पर ही उन्हें पवेलियन भेज दिया। ख्वाजा क्लीन बोल्ड हुए। वह आठ रन बना सके। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 196 रन की है। मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त हासिल है। भारत के लिए पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की।

पिछले एक घंटे से हो रही बारिश, लंच ब्रेक

पिछले डेढ़ घंटे से ब्रिस्बेन में बारिश जारी है। खेल रुका हुआ है। अभी भी गाबा के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय पारी 260 रन पर समाप्त हुई थी। ऑस्ट्रेलिआई टीम 185 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा।

भारतीय पारी 260 रन पर समाप्त

भारत की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने आज यानी बुधवार को नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया और आठ रन बनाने में आखिरी विकेट गंवा दिया। आखिरी विकेट के रूप में आकाश दीप आउट हुए। वह 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड का शिकार बने। आकाश और बुमराह ने 10वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने कुल मिलाकर 78 गेंदें खेलीं। बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से उन्हें दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल है। भारतीय टीम ने मंगलवार को ही फॉलोऑन बचा लिया था। 246 रन बनाते ही भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने से बच गई थी। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 84 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कमिंस ने चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला।

 चौथे दिन क्या हुआ था

भारत ने चौथे दिन चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया और नौ विकेट पर 252 रन बना सकी। रोहित 10 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। राहुल शतक से चूक गए और 139 गेंद में आठ चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए।  इसके बाद नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। नीतीश 16 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, सिराज एक रन बना सके। वहीं, दूसरे छोर पर मौजूद जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कमिंस ने मार्श के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 123 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके बाद बुमराह और आकाश ने हिम्मत दिखाई और भारत को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया। इससे पहले सोमवार को यशस्वी चार रन, गिल एक रन, विराट तीन रन और पंत नौ रन बनाकर आउट हुए। 

  • सम्बंधित खबरे

    आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान, 17 मई से दोबारा शुरू होगी लीग, इस दिन होगा फाइनल

     भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अब दोबारा शुरू होने जा रही है. बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल 2025…

    IPL 2025 दोबारा शुरू होने से पहले RCB को तगड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हो सकता है बाहर

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति…

    व्यापार

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…
    Translate »
    error: Content is protected !!