
डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में BA छात्रा की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। शासकीय चंद्रविजय कालेज में पढ़ने वाली छात्रा ने जहरीला कनेर का बीज खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यात्री प्रतीक्षालय के पास वह बेहोश हालत में मिली थी। अस्पताल चौकी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि छात्रा ने अपनी एक सहेली को कॉलेज के पास बने यात्री प्रतीक्षालय में मिलने के लिए बुलाया था। जैसे ही उसकी फ्रेंड वहां पहुंची, युवती बेसुध हालत में बैठी हुई थी। उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।मृतिका के पिता ने बताया कि वह 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। उसका किसी से झगड़ा या विवाद नहीं था। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है। इस घटना के बाद छात्रा के परिजन सदमे में हैं। वहीं उसके दोस्त भी यह सोच रहे हैं कि आखिर क्या वजह थी, जिससे उसे यह आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही इस राज से पर्दा उठ सकेगा।
