
मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर से कर्ज लेने जा रही है. इस बार सरकार 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी. इस फाइनेंसियल ईयर का तीसरा कर्ज होगा.2500 करोड़-2500 करोड़ रुपए का यह कर्ज 12 साल और 19 साल की अवधि के लिए लिया जाएगा. कर्ज की राशि 25 सितंबर को सरकार के खाते में आएगी.
इतना लिया था लोन
प्रदेश सरकार का बजट पेश करने के बाद यह तीसरी बार है जब सरकार ने कर्ज लेने जा रही है.अगस्त और सितंबर के महीने में सरकार के लिए जाने वाले लोन का आंकड़ा 15 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा. अगस्त महीने में सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 3 लाख 75 हजार 578 करोड़ रुपए का कर्ज , एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक सरकार ने एक साल में 44 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिया था.
पिछले दो महीने में इतना लिया लोन
अगस्त 2024 को 2500-2500 करोड़ के दो कर्ज लिए गए. दोनों ही कर्ज 11 साल और 21 साल की अवधि के लिए हैं. इसी महीने 2500-2500 करोड़ रुपए के कर्ज लिए गए हैं.दोनों ही कर्ज की अवधि 14 साल और 21 साल की है. अब 2500-2500 करोड़ रुपए के कर्ज लिए जाएंगे. दोनों ही कर्ज 12 साल और 19 साल की अवधि के लिए जाएंगे.