प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. बुधवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई, इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए. राजधानी के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में निकली इस तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ यादव और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा खुली जीप में सवार थे जो इस इलाके के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. साथ ही हजारों की तादाद में दोपहिया वाहनों पर युवक सवार थे और हर युवा के हाथ में तिरंगा था. कुल मिलाकर पूरा मार्ग ही तिरंगे के रंग में नजर आया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज भोपाल के मुखर्जी नगर, कोलार में विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा आयोजित “हर घर तिरंगा अभियान” अंतर्गत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान नागरिकों को राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत करने वाला सिद्ध हुआ है.
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा मध्यप्रदेश के इतिहास में, इस बार हमारे पुलिसकर्मियों को अब तक के सर्वाधिक राष्ट्रपति पुरस्कार मिले हैं. मेरी ओर से सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई.
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इससे पहले मंगलवार को भोपाल की बड़ी झील पर तिरंगा यात्रा निकाली गई और यहां क्रूज पर सवार मुख्यमंत्री डॉ यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अलावा कई मंत्री हाथ में तिरंगा लहराते रहे. बड़ी झील में हिचकोले मारती नाव पर सवार लोगों के हाथ में भी तिरंगा था. बड़ी झील पूरी तरह तिरंगे के रंग में नजर आई थी.
नरेला में शामिल हुए ओलंपियन
राजधानी के नरेला विधानसभा में भी भव्य और आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर के अलावा शूटर ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर भी शामिल हुए. इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं और इस दौरान विभिन्न मार्गो को तिरंगे झंडे से लेकर तिरंगे गुब्बारों के जरिए आकर्षक रूप दिया जा रहा है. राज्य के डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए लोगों को आसानी से तिरंगा झंडा मिल सके, इसके प्रयास किए गए हैं. जगह-जगह तिरंगे के स्टॉल लगाए गए हैं जहां से लोग आसानी से झंडा खरीद सकते हैं. इसके साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों की रैलियां निकाली जा रही हैं, उन्हें आजादी की लड़ाई से अवगत कराया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले नायकों के संघर्ष से भी अवगत कराया जा रहा है.