भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) कार्यालय की सुरक्षा हटाई गई है। प्रांतीय कार्यालय से पुलिस की हटा दी गई है। भोपाल के ई-2 स्थित समिधा कार्यालय में संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारी भी रुकते हैं। 15 साल से सुरक्षा मिली हुई थी। मध्यप्रदेश एसएएफ की ओर से पांच सशस्त्र जवानों की तैनाती थी। कार्यालय के सामने अस्थाई टेंट लगा था।पुलिस का तर्क है कि- समीक्षा के आधार पर सुरक्षा हटाई गई है। सूत्रों का कहना है कि संघ की सहमति से सुरक्षा हटाई गई है। सूत्रों के अनुसार गृह विभाग की सुरक्षा जांच में पाया गया कि समिधा कार्यालय को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। संविदा कार्यालय की ओर से भी इस पर सहमति जताई गई और सुरक्षा हटा दी गई।
MP में बढ़ते वायु प्रदूषण से मुख्य सचिव नाराज, भोपाल समेत 6 जिलों के कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को मुख्य सचिव अनुराग जैन ने गंभीरता से लिया है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने नाराजगी जताते हुए…