
बीते कई दिनों की कमजोरी के बाद घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार की सुबह हरियाली दिखी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार खुलने के बाद सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 218.08 (0.27%) अंकों की बढ़त के बाद 80,234.64 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 77.41 (0.32%) अंक मजबूत होकर 24,483.50 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी। जबकि टेक महिंद्रा के शेयर चार प्रतिशत तक टूट गए।