
भोपाल। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ग्राम जमुनिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की हुई मौत की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए है। सीएम ने X पर ट्वीट कर लिखा कि सिवनी जिले के ग्राम जमुनिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यधिक पीड़ादायी है। इस मौके पर घायल हुए लोगों का उपचार सिवनी जिला चिकित्सालय में जारी है।
बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैंने पीड़ित परिवारों को 4–4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।