डकैती की दो घटनाओं से थर्राया MP: खरगोन में हथियारों से लैस बदमाशों ने की लाखों की लूट, अलीराजपुर में ज्वेलरी शॉप से लूटे चांदी के जेवर

मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच प्रदेश के 2 जिलों में डकैती की 2 बड़ी घटनाएं हुई हैं जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। खरगोन में हथियारों से लैस 6 से ज्यादा बदमाशों ने देर रात घर घुसकर मां और बेटी के ऊपर हथियार रखकर लाखों रुपए की लूट कर ली। दूसरी तरफ अलीराजपुर में 8 लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप धावा बोल दिया। बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला के गले में वार कर दिया और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर की दामखेड़ा कालोनी में बीती रात को एक मकान में करीब 9 लाख रुपये की डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हथियारों से लैस बदमाशो ने मां और बेटी के ऊपर हथियार रखा और घर में 9 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण सहित 70 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गये। डकैती के दौरान घर में केवल मां और बेटी ही मौजूद थी।

जानकारी के मुताबिक करीब ढाई बजे से तीन बजे के बीच पिस्टल सहित हथियार और पत्थर लेकर पहुंचे बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से डकैती की घटना को अंजाम दिया। विधवा महिला ललिता बाई जायसवाल और बेटी शिवानी पर बन्दूक की नोक रखकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हो गये हैं।

ललिता बाई ने बताया की दो सोने के हार और चार कान के झुमके सहित सोने-चांदी के जेवर और आलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगद लेकर बदमाश फरार हो गये। करीब 9 लाख रुपये से अधिक के सोने और चांदी के जेवर बदमाश ले गये हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मेनगांव टीआई बलराम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। ललिता जायसवाल और उनकी बेटी शिवानी ने बताया कि हथियार के दम पर करीब आठ लोगों ने डकैती की है। इधर मेनगांव टीआई बलराम सिंह राठौर ने बताया कि सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फरियादी से चर्चा की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों कोपकड़ेंगे। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।आ

ज्वेलरी शॉप में महिला पर जानलेवा हमला, लाखों की ज्वेलरी लूट ले गए बदमाश 

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां करीब 8 बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकान संचालक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। तीन बाइक पर हथियार से लैस 8 बदमाशों ने दुकान पर बैठी महिला के गले परधारदार हथियार से वार कर दिया और 5 से 8 किलो चांदी के जेवरात को लूटकर फरार हो गए। घटना जोबट के शिव मार्ग की है।

घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जोबट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित के परिजन सत्येंद्र सोनी ने बताया कि घटना कुछ घंटे पहले घटित हुई है। उनकी भाभी हर दिन की तरह शॉप पर बैठी हुई थी। इसी दौरान 3 लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे। साथ ही 2 बदमाशों के हाथ में फाले, 2 के हाथ में पत्थर और एक शख्स नीचे कट्टा लेकर खड़ा हुआ था। आरोपी फौरन आए और जानलेवा हमला कर दिया। 

परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने वार किया लेकिन उन्होंने  सिर नीचे झुका दिया। इसके बाद उन्होंने अन्य हथियार से मारा जिसके बाद उनके गले में चोट लगी है। उनके गले से चेन भी लूटकर बदमाश फरार हुए हैं। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि उन्हें बहुत असुरक्षित महसूस हो रहा है।  

  • सम्बंधित खबरे

    एमपी का अनोखा परीक्षा केंद्र: यहां पैदल चलना बड़ी चुनौती, ट्रैक्टर ट्राली से होता है सफर

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के अंतर्गत जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र की राह आसान नहीं है. क्योंकि यहां परीक्षा केंद्र को बदहाल सूरत में छोड़ दिया…

    ग्वालियर चंबल संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ यहां बरसेंगे मेघ

    भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है। ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जुलाई का महीना मध्य प्रदेश के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    रिकॉर्ड बढ़त के बाद बाजार में नरमी; सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 24200 से फिसला

    रिकॉर्ड बढ़त के बाद बाजार में नरमी; सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 24200 से फिसला

    टमाटर के दाम पेट्रोल से दोगुना महंगा होने के लग रहे आसार

    टमाटर के दाम पेट्रोल से दोगुना महंगा होने के लग रहे आसार

    ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन 3 जुलाई से नई दिल्ली में

    ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन 3 जुलाई से नई दिल्ली में

    शेयर बाजार ने भरी उड़ान, 80000 के पार सेंसेक्स

    शेयर बाजार ने भरी उड़ान, 80000 के पार सेंसेक्स

    देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 3 जुलाई से अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया

    देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 3 जुलाई से अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया

    शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 186 अंक टूटा, निफ्टी 23800 के पार

    शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 186 अंक टूटा, निफ्टी 23800 के पार
    Translate »
    error: Content is protected !!