
भोपाल। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद लोग अब भी मतदान कर सकेंगे। इन सीटों पर कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। जिन सीटों पर मतदान खत्म हुआ है उनमें बालाघाट जिले की तीन विधानसभा सीट बैहर, लांजी, परसवाड़ा, मंडला विधानसभा के 8 मतदान केंद्र, बिछिया विधानसभा के 47 मतदान केंद्र और डिंडोरी विधानसभा के 40 मतदान केंद्र में 3 बजे तक वोटिंग हुई। इन विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई।
बालाघाट में 3 बजे तक 68.42 प्रतिशत हुआ मतदान
बालाघाट में सबसे अधिक परसवाड़ा विधानसभा सीट पर मतदान हुआ। यहां 72.32 फीसद वोटिंग हुई।
108-बैहर- 61
109-लांजी- 64.3
110-परसवाड़ा- 72.32
111-बालाघाट- 65.8
112- वारासिवनी- 68.5
113-कटंगी-68.6 प्रतिशत मतदान हुआ।