
इस्लामाबाद : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक आदेश न सिर्फ एयरलाइंस के लिए, बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए किरकिरी का विषय बन गया है. दरअसल, एयलाइंस ने अपने केब्रिन क्रू के लिए यूनिफॉर्म के नीचे अंडरगार्मेंट पहनने को अनिवार्य कर दिया. लेकिन इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
एयरलाइंस ने अपने आदेश में कहा था कि अनुचित पोशाक पहनने से एयरलाइंस की छवि खराब हो रही है. पीआईए के महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि केबिन क्रू कैजुअल ड्रेस में चले आते हैं, इससे उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर यात्रियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वे असहज महसूस करते हैं.
पाकिस्तानी एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स
इसमें आगे कहा गया है कि सभी क्रू अंडरगार्मेंट अवश्य पहनेंगे और उसके ऊपर से वह निर्धारित पोशाक पहनेंगे. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि पुरुषों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए.