
इन्दौर :हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के इस त्रिकोणीय मुकाबले में कुल 1697 मतदाताओं में से 1292 ने ही अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने पसंदीदा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव व कार्यकारिणी पद के लिए अपना मत दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी एवं मीडिया प्रभारी नीरज गौतम ने बताया कि सुबह से ही कोर्ट परिसर में गहमागहमी के बीच चुनाव हुए। सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थक भी सभी मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे थे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के इस त्रिकोणीय मुकाबले में इस वर्ष मतदाताओं को हरियाली का संदेश देते हुए उन्हें पौधों का वितरण भी किया गया। कोर्ट परिसर में सुबह 11 से 5 बजे तक हुए चुनाव में 1292 मतदाताओं ने ही वोट डाले। मीडिया प्रभारी नीरज गौतम ने बताया कि मतदान के लिए करीब 30 बूथ बनाए गए थे। महिलाओं व वरिष्ठ अभिभाषकों के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था की गई थी। वहीं निष्पक्षता के लिए कोर्ट परिसर में कैमरों से निगरानी भी की गई। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 100 सदस्यों ने चुनाव की कमाल संभाली थी। सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई थी।
रात 12 बजे 12 वे राउंड तक मतगणना की स्थिति
26 राउंड और बाकी है।
रात 2 बजे परिणाम आने की संभावना..
अध्यक्ष पद के लिए
सूरज शर्मा 231
घनश्याम यादव 165
अमरसिंह राठौर 188
उपाध्यक्ष पद के लिए
पवन जोशी 204
रितेश कुमार इनानी 298
विश्वेश पलसीकर 59
सचिव पद के लिए
जीपीसिंह 220
विकास यादव 198
शलभ शर्मा 163
सह-सचिव पद के लिए
मृदल भटनागर 125
नीरज गौर 115
राकेश सिंह भदौरिया 131
ऋषि श्रीवास्तव 109
सुदर्शन पंडि़त 103
कार्यकारिणी पद के लिए
आशुतोष पीके शुक्ला, 246
अक्षांश मेहरा, 175
अमय बजाज, 138
अमित अग्निहोत्री, 217
अनिरूद्ध सक्सेना, 23
बुंदेल सिंह जाटव, 46
धर्मेंद्र साहू, 177
नवेन्दु जोशी, 267
प्रियंका राज पंवार 254
रमेश कुमार अरोरा 57
शुभम लोणकर 267