
सतना: मध्य प्रदेश के सतना में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की कुत्ते के गले में तस्वीर डालकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, विरोध प्रदर्शन के लिए जयस्तम चौक मैं सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की तस्वीर को कुत्ते के गले में डालकर अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों असम मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके चलते यह विरोध किया जा रहा है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के अनुसार, असम मुख्यमंत्री को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो पूरे प्रदेश भर में एनएससीआई कार्यकर्ता ईट से ईंट बजा देंगे.