देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच आज DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि भारत बायोटेक की नेज़ल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को लेकर इस बैठक से कोई बड़ा फैसलाआ सकता है. सूत्रों के मुताबिक आज होने वाली बैठक में बारत बायोटेक के प्रस्ताव पर चर्चा होना तय है, जिसके बाद इस मामले में बड़ा फैसला आ सकता है.
आज हो सकता है बड़ा फैसला
भारत बायोटैक ने कोविड-19 की नेजल वैक्सीन यानी नाक के जरिये दिए जाने वाले कोविड-रोधी टीके को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया था. ये बूस्टर डोज उन्हें दी जाएगी, जो वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं. बीते दिनों भारत बायोटेक ने अपने इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी मांगी थी. बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान में बूस्टर खुराक के रूप में इंट्रानैसल वैक्सीन को देना आसान होगा और इसमें संचरण को रोकने की क्षमता है. भारत बायोटेक कोवैक्सीन और BBV154 (भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन) के साथ चरण-2 का परीक्षण पहले ही कर चुकी है.