
नई दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए, जो चार जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गयी.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,107 रोगी दम तोड़ चुके हैं. दिल्ली में इस साल चार जून को कोविड-19 के 523 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई थी. उस दिन महामारी से 50 मरीजों की मौत हुई थी.

एक दिन में 496 संक्रमित मिले
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं संक्रमण दर 0.89 फ़ीसदी पहुंच गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में 55 हजार 865 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 48 हजार 801 RT-PCR और 7064 एंटीजन टेस्ट हैं.