
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्षों के खिलाफ एक्शन लिया है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 11 जिलाध्यक्षों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। सपा ने गोंडा, झांसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, आदरा, मऊ, गौतमबुद्धनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही और ललितपुर जिला अध्यक्ष को तत्काल बर्खास्त कर दिया।
सभी जिलाध्यक्षों पर जिला पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप है। गोंडा से उम्मीदवार ने पर्चा ही नहीं दाखिल किया। ऐसे में पार्टी ने आनंद स्वरूप को हटा दिया। श्रावस्ती में भी सपा प्रत्याशी का नामांकन नहीं होने के कारण जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव पर गाज गिर गई। अन्य जिलाध्यक्ष पर भी नामांकन के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है।
अखिलेश यादव ने साथ ही फर्रुखाबाद के नेता पर कार्रवाई की है। शहर के सचिन यादव को पार्टी से छह सालों से बाहर कर दिया है। इधर बहुजन समाज पार्टी ने सहारनपुर में जिला पंचायत अध्यत्र उम्मीदवार शिमला देवी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने पर उनके बेटे नवीन खटाना को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।