
गुना । सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुये हड्डीमील गुना स्थित पानी की टंकी के पास से मोहिल पारदी निवासी हड्डीमील को बगैर नंबर प्लेट की एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर हाथ भट्टी की बनी 65 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़कर जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली गुना में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं दूसरी कार्यवाही में श्रीराम कॉलोनी स्थित मेडीकल के बगीचा से सोल्जर पारदी निवासी ग्राम मुरादपुर को भी बगैर नंबर प्लेट की एक होण्डा ट्विस्टर मोटर सायकल पर हाथ भट्टी की बनी 55 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़कर जिसके विरूद्ध कोतवाली में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। चूंकि अवैध शराब के साथ पकड़ में आये बदमाशों के पास मिली मोटर सायकिलों पर नंबर प्लेट नहीं होने एवं आरोपियों द्वारा इनके संबंध में कोई दस्ताबेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस द्वारा दोंनो आरोपियों से उक्त मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ की गई तो उक्त दोंनो मोटर सायकलें उनके द्वारा चोरी करना बताया, तो पुलिस द्वारा इनसे और सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा कुल 13 मोटर साइकिलें चोरी करना स्वीकार किया, जिनकी निशादेही से पुलिस ने उनके घरों से चोरी की 11 और मोटर सायकलें बरामद कर ली गईं हैं। पुलिस द्वारा बरामद की गई मोटर सायकलों में 3 कोतवाली क्षेत्र से एवं 3 केंट क्षेत्र से चोरी की गईं थी एवं 7 मोटर सायकलों की अभी पतारसी की जा रही है। इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय, धरनावदा थाना प्रभारी एसआई गजेन्द्र सिंह बुन्देला, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी व उनकी टीम का योगदान रहा है।