शास्त्रों की बात
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
खर्चों की अधिकता अर्थ दशा तंग रख सकती है इसलिए टाले जा सकने वाले खर्चों को टाल देना चाहिए, नुक्सान का भी डर रहेगा।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा व्यापार, कारोबार के कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी मुश्किल भी हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपका लिहाज करेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी-खींचातानी रहेगी।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
पेट के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगा, बदपरहेजी से भी बचना चाहिए, कोई भी काम जल्दबाजी में फाइनल न करना चाहिए।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, अपने कामों को निपटाने के लिए आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
कमजोर मनोबल तथा डांवाडोल मन:स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे सफर भी न करें।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
संतान के साफ्ट सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, उद्देश्य प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा, मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन रहेगी।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
किसी जमीनी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मगर केतू की स्थिति उलझनों-झमेलों को जागृत रखने वाली है।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु, खो, गा,गि
उत्साह, हिम्मत तथा भागदौड़ करने की शक्ति बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे, मगर यश की प्राप्ति।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
टीचिंग, स्टेशनरी, कंसल्टैंसी, मैडिसन का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, गले में खराबी का डर रहेगा, इसलिए शीत वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज के साथ करना चाहिए।
मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र
हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…