शीत लहर के प्रकोप से आम जनजीवन हुआ प्रभावित

Uncategorized प्रदेश

जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। हालांकि तापमान में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली, लेकिन उत्तरी शीतल हवाओं ने इंदौर को कप-कंपा दिया।
उत्तरी हवा के कारण पिछले दिनों के मुकाबले मंगलवार को ठंड का असर ज्यादा रहा। दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम व 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक, 12 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में उत्तरी हवा 10 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। दिन में हल्की धूप निकलने के बाद भी तेज ठंड महसूस होती रही। दो दिन पहले शाम से मौसम में ठंडक बढ़ी और लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ। इंदौर में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है। इंदौर के मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिन में तापमान में इसी तरह हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण फिर से तापमान में इजाफा होगा। आने वाले दिनों में और अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं, वही आसमान में आसमान में बादल छाने के कारण शीतलहर अब चलने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *