‘रोज डे’ यानी गुलाब का दिन या कहें गुलाब भेंट करने का दिन

Uncategorized मनोरंजन

 जैसा कि नाम ही आपको अहसास कराने के लिए काफी है। ‘रोज डे’ यानी गुलाब का दिन या कहें गुलाब भेंट करने का दिन। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत इसी दिन के साथ होती है और यह दिन अपने आप में मायने रखता है। प्रेम डगर पर चलने का पहला दिन। इन दिन आप जिसे प्यार करते हैं उसे गुलाब का फूल भेंट करते हैं। गुलाब जैसा खूबसूरत फूल इस कायनात में दूसरा नहीं है। गुलाब यही संदेश देता है कि वो कांटों के बीच खिलकर भी खुशबू और प्यार बांटता है, लोगों के चेहरों पर खुशी लाता। दूसरे शब्दों में समझें तो ये कि आप जिसे ये गुलाब का फूल दे रहे हैं उसे ये समझना होगा कि आपका प्रेम उसी गुलाब की तरह उसके जीवन में हर चुनौती का सामना कर खुशी जरूर लाएगा।
गुजरते वक्त के साथ न जाने क्या समां होगा जब जुदा होंगे दोस्त तो जाने कौन और कहां होगा फिर मिलना होगा तो मिलेंगे कुछ पूरे-अधूरे ख्वाबों में आज भी तो मिल जाते हैं तुम्हारे फूल मेरी किताबों में। Happy Rose Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *