आसियान देशों की पसंद बन रहा भारत, चीन से मोहभंग

सिंगापुर:आसियान देशों के बीच भारत लगातार अपना प्रभाव बना रहा है। सिंगापुर के आईएसईएएस-यूसुफ इशाक इंस्टीट्यूट के एक हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक आसियान देशों के बीच भारत की स्थिति बढ़ रही है, जबकि चीन के प्रति इन देशों का मोहभंग हो रहा है। सर्वे में ज्यादातर लोगों के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच चल रही दुश्मनी के चलते आसियान देश भारत को भरोसेमंद बता रहे हैं।

आसियान देशों में भारत ने 2023 में अपनी स्वीकृति को 5.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 11.3 प्रतिशत कर दिया। भारत में छह में से तीसरे स्थान पर आने में सफल रहा है। पहले तीन स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया हैं। यह हालात तब हैं जब रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की तटस्थता बरकरार है। यूरेशियन टाइम्स में एक रिपोर्ट के अनुसार, आसियान देशों की नजर में भारत भरोसेमंद देश की तरह उभर रहा है। जबकि इन देशों का चीन के प्रति दिलचस्पी कम हो रही है।

भारत ने 1990 के दशक में “लुक ईस्ट पॉलिसी” शुरू की थी, जिसे बाद में रिपोर्ट के अनुसार “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” में अपग्रेड किया गया।  आसियान देशों में लगातार मजबूत होती पकड़ के कारण भारत ने रणनीतिक आयाम हासिल किया है। यूरेशियन टाइम्स ने बताया कि भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई देश कई तरह के खतरों से निपटने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों स्तरों पर अपने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत कर रहे हैं।

भारत की छवि में सुधार
यूरेशियन टाइम्स ने बताया कि आसियान सदस्यों के साथ रक्षा सहयोग अब वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड में लड़ाकू जेट पायलटों और पनडुब्बी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने, इंडोनेशिया में लड़ाकू विमानों को बनाए रखने और फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों का निर्यात करने के लिए तैयार है। इस सहयोग ने हाल ही में आसियान देशों में भारत की छवि में सुधार किया है।

चीन का विकल्प भारत
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों ने भी भारत को एक सैन्य शक्ति के रूप में देखना शुरू कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि वे भारत पर भरोसा क्यों करते हैं? 18.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए है। एक साल पहले केवल 6.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इस राय का विकल्प चुना था। इस बार यह संख्या तीन गुना बढ़ी है, जो दर्शाता है कि भारत चीन का विकल्प बन रहा है।

चीन से मोहभंग क्यों
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से आसियान देशों का मोहभंग होना उसका आक्रामक रवैया है। पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के साथ बढ़ता तनाव प्रमुख वजहों में से एक है। दूसरी तरफ चीन सेना में भारी निवेश कर रहा है। यूक्रेन में रूस की आक्रामकता और चीन रूस के बीच बढ़ती नजदीकियां बताता है कि चीन के इरादे ठीक नहीं है। इसके अलावा ताइवान में लगातार दखलअंदाजी चीन के प्रभाव को लगातार कम कर रहा है।

उधर, बीते वर्ष की तुलना में आसियान देशों में भारत की स्वीकृति में 50% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष तक इन देशों में भारत की अप्रूवल रेटिंग 5.1 थी, जो अब 11.3 हो गई है।

  • सम्बंधित खबरे

    यूक्रेन ने किया सबसे बड़ा मिसाइल हमला, उत्तर कोरिया के 500 सैनिकों की हुई मौत, दहल उठा रूस

    सियोल:रूस के पश्चिमी कु‌र्स्क क्षेत्र में कीव की ओर से किए गए मिसाइल हमले में 500 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए। ग्लोबल डिफेंस कार्प का हवाला देते हुए योनहाप समाचार…

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने और अन्य कीमती धातुओं के प्रति इंसानों की दिलचस्पी सदियों से है. अब इस दौड़ में पड़ोसी देश चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल, चीन ने हाल ही…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!