मिलावट खोरों के विरूद्ध अभियान जारी…इंदौर में दो बेकरियों पर आकस्मिक छापा

Uncategorized प्रदेश

मिलावट खोरों के विरूद्ध अभियान जारी…इंदौर में दो बेकरियों पर आकस्मिक छापा
खाद्य पदार्थों के लिये गये सेम्पल
दो हजार किलो इमली पेस्ट, गुड़, अचार आदि किया गया नष्ट
इंदौर 26 सितम्बर,2019
इंदौर जिले में खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये बेकरी प्रोडक्ट बनाने वाली दो प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापा डाला गया। इस कार्यवाही में विभिन्न खाद्य पदार्थों और सहायक सामग्रियों के नमूने लिये गये जिन्हें जॉच के लिये भेजा जा रहा है। जॉच में अपमिश्रित तथा अमानक पाये जाने पर होगी कार्यवाही। आज नगर निगम के दल ने कल की कार्यवाही में जप्त दो हजार किलो इमली पेस्ट, गुड़, अचार आदि नष्ट किया गया।
यह कार्यवाही एडीएम श्री बीबीएस तोमर के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे, सहायक खाद्य अधिकारी श्री मनीष स्वामी और नगर निगम के अन्य अधिकारियों के दल ने की। श्री अंशुल खरे ने बताया की आज स्कीम नम्बर 71 स्थित द-रायल बेकरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाम तेल, रायल टोस्ट, खाद्य रंग, पायनेपल फ्लेवर, शक्कर बुरा, के नमूने लिये गये। इसी तरह धार रोड़ स्थित बेकरी रिहान फूड प्रोडक्ट का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेदा, टोस्ट, पाम तेल, पावा पांवडर तथा अमोनिया बाय, कार्बोनेट के सेम्पल लिये गये।
श्री मनीष स्वामी ने बताया कि कल की गई कार्यवाही में हिम्मत नगर पालदा स्थित पीआरके प्रतिष्ठान से जप्त दो हजार किलो इमली पेस्ट, गुड़, अचार आदि नगर निगम के दल द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड पर नष्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *