इंदौर नगर निगम चुनाव :संघ से जुड़े पुष्यमित्र भार्गव हो सकते हैं महापौर कैंडिडेट

इंदौर मध्यप्रदेश

भोपाल: RSS से जुड़े पुष्यमित्र भार्गव को इंदौर से बीजेपी का महापौर कैंडिडेट बनाया जा सकता हैं। दरअसल बीजेपी ने इंदौरी नेताओं को बैठक के लिए भोपाल बुलाया था। उनसे चर्चा के बाद पुष्यमित्र भार्गव का नाम तय होने की खबर है। पुष्यमित्र भार्गव की उम्र 41 वर्ष है। एलएलबी और एलएलएम भार्गव ने छात्र जीवन से राजनीति करियर की शुरुआत की थी। वे एबीवीपी से जुड़े रहे।

ग्वालियर में BJP महापौर और पार्षद प्रत्याशी के नाम पर मंथन

इधर ग्वालियर में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर BJP नेताओं ने मंथन किया। एक होटल में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे, विवेक नारायण शेजवलकर, कमल मखीजानी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, लाल सिंह आर्य, जय भान सिंह पवैया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

ग्वालियर में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए बीजेपी की बैठक।

ग्वालियर में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए बीजेपी की बैठक।

13 नगर निगम के महापौर प्रत्याशी घोषित कर चुकी बीजेपी, देखें लिस्ट

इससे पहले भाजपा ने 16 में से 13 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। 7 महिलाओं को टिकट दिया गया है। रीवा से प्रमोद व्यास, कटनी से ज्योति दीक्षित, बुरहानपुर से माधुरी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ग्वालियर, रतलाम और इंदौर में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। देखें पूरी लिस्ट।

भाजपा ने भोपाल से दिल्ली तक चली बैठकों के बाद मंगलवार को 16 में से 13 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट के नाम घोषित कर दिए।

भाजपा ने भोपाल से दिल्ली तक चली बैठकों के बाद मंगलवार को 16 में से 13 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट के नाम घोषित कर दिए।

शहरबीजेपीकांग्रेस
भोपाल (ओबीसी महिला)मालती रायविभा पटेल
इंदौर (अनारक्षित)होल्डसंजय शुक्ला
जबलपुर (अनारक्षित)डॉ. जितेंद्र जामदारजगत बहादुर सिंह अन्नू
ग्वालियर (अनारक्षित महिला)होल्डशोभा सिकरवार
उज्जैन (एससी)मुकेश टटवालमहेश परमार
सागर (अनारक्षित महिला)संगीता सुशील तिवारीनिधि जैन
रीवा (अनारक्षित)प्रबोध व्यासअजय मिश्रा
मुरैना (एससी महिला)मीना जाटवशारदा सोलंकी
सतना (ओबीसी)योगेश ताम्रकारसिद्धार्थ कुशवाहा
कटनी (अनारक्षित महिला)ज्योति दीक्षितश्रेया खंडेलवाल
सिंगरौली (अनारक्षित)चंद्रप्रकाश विश्वकर्माअरविंद सिंह चंदेल
रतलाम (ओबीसी)होल्डहोल्ड
खंडवा (ओबीसी महिला)अमृता यादवआशा मिश्रा
बुरहानपुर (अनारक्षित महिला)माधुरी पटेलशहनाज अंसारी
छिंदवाड़ा (एसटी)अनंत धुर्वेविक्रम अहाके
देवास (अनारक्षित महिला)गीता अग्रवालविनोदिनी रमेश व्यास

क्राइटेरिया में अब उम्र भी

भाजपा ने अपने क्राइटेरिया के मुताबिक किसी ऐसे प्रत्याशी को नहीं उतार रही है, जिसकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। यह भी तय था कि मूल कार्यकर्ता को ही टिकट देना ठीक रहेगा। इसके अलावा परिवारवाद से भी परहेज किया है। किसी भी सांसद-विधायक को टिकट नहीं दिया जा रहा है।

मधु वर्मा और पुष्यमित्र भार्गव। इंदौर से इनके नाम पर चर्चा है।
मधु वर्मा और पुष्यमित्र भार्गव। इंदौर से इनके नाम पर चर्चा है।

क्राइटेरिया माना तो माया बाहर

भाजपा में जो नया क्राइटेरिया आया है, उससे कई बड़े दावेदार दौड़ से बाहर हो सकते हैं। ग्वालियर से माया सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी उम्र 71 साल होने से बाहर हो सकती हैं। इंदौर से नॉन पॉलिटिकल चेहरा होने की वजह से डॉ. निशांत खरे की दावेदारी कमजोर हो गई है। बता दें कि महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा में तीन दिन से कोर ग्रुप और चुनाव चयन समिति के बीच मैराथन बैठकें होती रही हैं। सीएम के साथ ही राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी भोपाल आ गए हैं।

माया सिंह और सुमन शर्मा। ग्वालियर से इनके नाम आगे हैं।
माया सिंह और सुमन शर्मा। ग्वालियर से इनके नाम आगे हैं।
भाजपा से भोपाल महापौर का टिकट मालती राय को मिलने के बाद वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने पहुंचीं। सीएम ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।
भाजपा से भोपाल महापौर का टिकट मालती राय को मिलने के बाद वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने पहुंचीं। सीएम ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *