नई दिल्ली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो की हरे रंग की पट्टी से निकटता से यह पता नहीं चलता है कि नोट असली है या नकली। एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हए आधिकारिक प्रेस सूचना ब्यूरो के Fact Check handle ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के सिग्नेचर की तुलना में फोटो के करीब हरी स्ट्रिप को दर्शाने वाले सभी नोट नकली हैं। ट्वीट में पीआईबी ने कहा है, ‘एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 500 रूपये का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। यह दावा फ़र्ज़ी है। रिजर्व बैंक के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।’
ट्वीट में एक डॉक्युमेंट का लिंक भी दिया गया है जो 500 रुपये के नोट के विभिन्न पहलुओं के बार में विस्तार से जानकारी देता है। यह डॉक्यूमेंट बताता है, “महात्मा गांधी (नई) सीरीज में पांच सौ रुपये के नोट रंग, आकार, थीम और डिजाइन में वर्तमान सीरीज से अलग हैं। नए नोट का आकार 66mm x 150mm है। नोटों का रंग ग्रे है और इसमें प्रमुख नई थीम भारतीय विरासत स्थल -लाल किला है।”
5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण! अमित शाह के साथ बैठक के बाद भी नए CM पर सस्पेंस जारी
भले ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री चेहरे के नाम पर सस्पेंस जारी है। वहीं, अब अटकलें तेज हो गई हैं कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को…