आज शनि अमावस्या और ग्रहण के दुर्लभ संयोग पर आसान उपायों से दूर होंगे सब के शनि जन्य कष्ट

उज्जैन:ज्योतिष शास्त्र में शनि का विशेष महत्व है. शनि का असर किसी भी राशि पर लंबे समय तक रहता है. शनि राशि परिवर्तन के साथ ही कुछ राशियों पर साढ़े साती और शनि ढैय्या भी शुरू होती है. साढ़े साती और शनि ढैय्या का असर कई सालों तक रहता है. शनि देव को कर्म और न्याय का देवता कहा जाता है इसलिए ज्यादातर लोगों के लिए शनि की साढ़े साती या ढैय्या या दशा का समय कष्टदायक ही रहता है. इन कष्टों से मुक्ति के लिए शनि देव की पूजा शनिवार के दिन की जाती है. इस बार शनिवार 30 अप्रैल 2022 को शनिवार के साथ अमावस्या और सूर्य ग्रहण का अत्यंत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन शनिवार होने के कारण इसे शनिचरी या फिर शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है. शनैश्चरी अमावस्या और ग्रहण के दिन जप तप दान का असर जल्दी ही कई गुना और लम्बे समय तक मिलता है.

हमारे जीवन में कुछ शाश्वत सत्य होते हैं और उन्हें टाला या झुठलाया नहीं जा सकता. ऐसा ही एक सत्य है व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की साढ़े साती या ढैय्या का आना. किसी भी राशि की कोई भी ऐसी कुंडली नहीं मिलेगी जिसमें किसी न किसी कालावधि में शनि की साढ़े सात साल या ढाई साल की विशेष दशा न हो. शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, कुंडली की दशाऔर पितृदोष आदि के कष्टों को दूर या कम करने के लिए शनैश्चरी अमावस्या और ग्रहण का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस बार वैशाख कृष्ण पक्ष शनिवार 30 अप्रैल 2022 को शनि से संबंधित सभी परेशानियों के अलावा पितृदोष आदि से भी से मुक्ति पाने के लिए बहुत ही अच्छा योग बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार कुछ राशियों पर शनि की दशा का प्रभाव है. मकर, कुंभ, मीन राशि में भगवान शनि का प्रभाव रहेगा. इन राशि के जातकों को भगवान शनि की पूजा करनी चाहिए.

शनिश्चरी अमावस्या उपाय : शनैश्चरी अमावस्या के दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्‍नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. तांबे के कलश में जल के साथ शक्कर और दूध मिलाकर पश्चिम दिशा में मुंह कर पीपल के पेड़ को वृक्ष को जल दें. व्रत वाले दिन दिन नीले, बैंगनी या काले रंग के कपड़े पहनें. संभव हो तो दिन में व्रत रखें. शनि मंत्रों का जाप करें. शनि के पाठ के साथ-साथ शनि चालीसा पढ़ें. कर्क राशि और वृश्चिक राशि में शनि का ढैय्या है. इसके अलावा अन्य राशियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.

शनिदेव के प्रभाव से परेशान हैं तो भगवान शिव का पूजन करें. शनिदेव भगवान शिव को गुरु मानते हैं और हनुमान जी की पूजा करें. उनके सामने सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाएं. शमी का पौधा अपने हाथों से लगाएं. उसका पूजन करें. हर शनिवार को मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. अपने घर के आसपास सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं और घर वापस आते समय पीछे मुड़ कर न देखें. शनि प्रतिमा पर सरसों का तेल, तिल और कपड़ा अर्पण करें. शनि महाराज को तेल के दीये के साथ काली उड़द और फिर कोई भी काली वस्‍तु भेंट करें. शनि देव को भेंट चढ़ाने के बाद शनि चालीसा पढ़ें. दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ भी लाभदायक रहता है. शनि देव की पूजा करने के बाद हनुमान जी की पूजा करने, उनकी मूर्ति पर सिंदूर लगाने, गुड़, चना और केला चढ़ाने से शनि देव जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और दोनों देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन शनि उपासना के साथ हनुमान अष्टक का पाठ करना भी विशेष फलदाई माना जाता है. अगर शनि मंदिर आस-पास मौजूद न हो तो हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक का पाठ करके देसी घी और सिंदूर मिलाकर भगवान हनुमान को इसका लेप भी करना चाहिये. क्योंकि शनि के प्रकोप से बचने के लिए हनुमान जी की आराधना शास्त्रों में बतायी गई है.

शनि अमावस्या दान: शनैश्चरी अमावस्या और ग्रहण के दिन गरीबों और जरूरतमंदो को यथाशक्ति दान करें. शनिवार, अमावस्या और ग्रहण के दिन पैसों, काली चीजों का दान श्रेष्‍ठ है जैसे कि काली उड़द, जूते-चप्पल, छाता, नील-काले कपड़े, तिल या सरसों का तेल और कम्बल आदि. मछलियों को आटे की गोलियां, दाना खिलाएं. गरीबों की सेवा करें उन्‍हें तेल और उड़द से बना खाना खिलाएं या दान करें.

  • सम्बंधित खबरे

    मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र

    हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…

     तुलसी का सूखना शुभ है या अशुभ जानिए

    तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ-साथ हमारे घर में सकारात्मकता भी फैलाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!