यूपी में नहीं बजा प्रियंका का डंका, कांग्रेस की लग गई लंका

लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने साल 2019 में जब राष्ट्रीय महासचिव के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी की कमान संभाली तो लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न का माहौल था. सिर्फ लखनऊ ही नहीं यूपी भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ प्रियंका का स्वागत किया था. कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि 32 साल का वनवास खत्म होगा और प्रियंका कांग्रेस को संजीवनी देने में कामयाब होंगी, लेकिन हकीकत यही है कि जबसे प्रियंका ने कमान संभाली तबसे यूपी में अलग-अलग चार चुनाव हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की स्थिति सुधरने के बजाय चौपट ही होती गई. आलम यह है कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे भी कांग्रेस को बिल्कुल रास नहीं आ रहे हैं. सियासी जमीन उपजाऊ होने के बजाय दरकती ही जा रही है. प्रियंका का कोई जादू उत्तर प्रदेश की जनता पर नहीं चल पा रहा है. कांग्रेस फिसड्डी ही होती जा रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की साख दांव पर लगी थी, लेकिन नतीजे आए तो उनकी छवि मिट्टी में मिल गई है. प्रियंका का कोई मैजिक यूपी की जनता पर असर नहीं डाल पा रहा है. साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनी तो कांग्रेस की सीटें बढ़ने के बजाय कम हो गईं. सिर्फ एक सीट ही कांग्रेस पार्टी जीत पाई, वह भी सोनिया गांधी की. परंपरागत अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी के नेता और प्रियंका के भाई राहुल गांधी भी चुनाव हार गए. प्रियंका को जनता ने यहीं से नकार दिया.

इसके बाद भी कांग्रेस को लगा कि अभी प्रियंका ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा है. आगे जादू जरूर चलेगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुआ, लेकिन कांग्रेस पार्टी के खाते में यहां भी एक सीट नहीं आई. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया. प्रियंका की छवि लगातार धूमिल होती चली गई. बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका पर विश्वास करना कम नहीं किया. इसके बाद पंचायत चुनाव हुए, पार्टी की तरफ से पैसा भी पानी की तरह बहाया गया, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. कांग्रेस पार्टी कई पंचायतों में जमानत भी न बचा सकी. खास बात ये भी रही कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी कांग्रेस पार्टी नहीं जीत पाई. यहां पर फिर एक बार प्रियंका के नेतृत्व पर सवाल खड़े हुए, लेकिन जब पार्टी घर की हो तो फिर किसी के कहने सुनने से असर भी क्या पड़ने वाला? हाईकमान की तरफ से प्रियंका को आगे भी नेतृत्व दिया जाता रहा.
प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार रेस में आगे के बजाय पीछे की तरफ भागती जा रही थी. इसी बीच उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को बेसब्री से इंतजार था, वह घड़ी भी आ गई. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए और प्रियंका गांधी ने पूरा जोर लगा दिया कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति बेहतर हो सके. लेकिन यह चुनाव भी कांग्रेस पार्टी के लिए पहले के चुनाव की तरह ही साबित हुआ. प्रियंका का डंका यूपी में नहीं बजा, बल्कि कांग्रेस की लंका जरूर लग गई. लगातार चार चुनाव में प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए कोई करिश्मा नहीं कर पाईं.

  • सम्बंधित खबरे

    CM पर सस्पेंस बरकरार: देर रात अमित शाह के घर पर 3 घंटे हुई मैराथन मीटिंग, एकनाथ-फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद, शिंदे ने कर डाली ऐसी मांग की शाह भी हुए शॉक्ड

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आए हुए 6 दिन हो गए हैं लेकिन महाराष्ट्र सीएम पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के…

    वित्त राज्यमंत्री चौधरी बोले-मनी लांड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग पर कोई एक देश अंकुश नहीं लगा सकता

    यूरेशियन ग्रुप की बैठक में गुरुवार को मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शामिल हुई। अपने संबोधन में राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!